शनिवार, 17 अगस्त 2013

आपका मोबाइल गुम या चोरी हुआ हो तो उसे खुद खोजें इस तरह


इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स हैं जो आपको खोया या चोरी मोबाइल ढूंढने में मदद करते हैं, तो अगर अगली बार आपका मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो आप इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के लिए पुलिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। बस आपको इन साइट्स पर अपने फोन का आईएमईआई नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन वेबसाइट्स पर आपको ऐसे कई सॉफ्टवेयर मिलेंगे जो कि आप फ्री में अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल चोरी या गुम होने पर ये सॉफ्टवेयर उसकी असल लोकेशन दिखाएंगे, जो कि आपके फोन के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्वीपमेंट आईटेंडीफाइंग) नंबर पर आधारित होगी। इसके अलावा ये वेबसाइट्स आपको कई तरीके भी बताती हैं, जिनसे आप अपने फोन की चोरों से सुरक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा कई टोल फ्री नंबर भी इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं, जो आपको फोन खोजने में गाइड करेंगे। तो जब भी नया फोन खरीदें, सबसे पहले अपने फोन का आईएमईआई नंबर *#06# पर डायल कर नोट करा लें। इसके बाद इन वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराएं और खोजें अपना खोया हुआ गैजेट। ये हैं कुछ प्रमुख वेबसाइट्स www.bhartiyamobile.com www.microlmts.net www.trackimei.com www.in.blackberry.com www.lookout.com
"Ratan Times"